Bokaro: ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ईएमपी बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन के सहयोग से बिजुलिया, बोकारो में प्रोजेक्ट जीविका के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं, एमएसएमई सुविधाओं और ऋण सेवाओं की जानकारी महिला उद्यमियों और हितधारकों तक पहुंचाना था।
अधिकारी व विशेषज्ञों ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारियाँ
कार्यक्रम में नाबार्ड के डी.डी.एम. फिलमुन बिलुंग, डीआईसी निदेशक विवेक प्रकाश, जिला समन्वयक किशोर रजक और बैंक ऑफ इंडिया के लीड जिला प्रबंधक अबिद हुसैन ने उद्यम पंजीकरण, ऋण सुविधाओं और महिला-उन्मुख योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया। ईएसएल की सीएसआर टीम भी इसमें उपस्थित रही।
50 महिला उद्यमियों का सफल उद्यम पंजीकरण
कार्यशाला की सबसे बड़ी उपलब्धि 50 महिलाओं का ‘उद्यम’ पोर्टल पर सफल पंजीकरण रहा, जिससे उन्हें औपचारिक वित्तीय प्रणाली और ऋण सुविधाओं तक सीधी पहुंच मिली। महिला उद्यमियों ने हैंडवॉश, डिशवॉश, फिनाइल, वस्त्र और बांस उत्पादों का प्रदर्शन भी किया, जिसकी सभी ने सराहना की।
सीएसआर प्रमुख ने बताए जीविका के लक्ष्य
ईएसएल सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने कहा कि प्रोजेक्ट जीविका स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उद्यमिता के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह परियोजना चास और चंदनकियारी के 27 गांवों में 2,842 महिलाओं को आजीविका विकास से जोड़ने के मिशन को आगे बढ़ा रही है।

