Bokaro: डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर 2/सी में शुक्रवार को बाल दिवस का उत्सव बेहद खास रहा। इस पावन अवसर पर शिक्षक–शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए मनमोहक, रोचक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाल गीतों और नर्सरी राइम्स पर एक्शन के साथ की गई शिक्षकों की प्रस्तुति ने बच्चों को खूब आनंदित किया। छोटे बच्चे भी पूरे उत्साह के साथ गानों पर नाचते, गाते और तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसका संचालन शिक्षिकाओं ने किया।
प्राचार्य ने दी बच्चों को प्रेरणा और संदेश
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बच्चों को समर्पित है, जिसका उद्देश्य उन्हें स्नेह, प्यार और सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य गढ़ेंगे, इसलिए शिक्षकों और समाज की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उपयुक्त माहौल दिया जाए।
चॉकलेट बांटकर बच्चों की बढ़ाई खुशियां
अंत में प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं और चॉकलेट–टॉफी बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

