Bokaro: ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में बोकारो टाउनशिप ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पारंपरिक सीलिंग फैन की जगह आधुनिक BLDC (ब्रशलेस डीसी मोटर) फैन लगाकर टाउनशिप के प्रमुख कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों में बिजली की खपत में उल्लेखनीय कमी आई है। ऊर्जा बचत के इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने इन कम बिजली खपत वाले फैन को अपने प्रशासनिक कार्यालयों, अस्पताल, सामुदायिक केन्द्रों, स्कूलों और कई अन्य प्रतिष्ठानों में लगाया है।
10,000 BLDC फैन से ₹2 करोड़ की वार्षिक बचत
BSL अधिकारियों के अनुसार, BLDC फैन की स्थापना से बिजली खपत में बड़ी कमी दर्ज की गई है, जिससे सालाना लगभग ₹2 करोड़ की बचत हो रही है। अब तक 8,000 BLDC फैन लगाए जा चुके हैं, जबकि 2,000 फैन की लगाने की प्रक्रिया जारी है। पुराने हाई-वाटेज फैन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। सकारात्मक परिणामों से उत्साहित BSL अब इस पहल को टाउनशिप के 35,000 आवासीय क्वार्टरों तक विस्तार देने की योजना बना रहा है, जो ऊर्जा बचत के सबसे बड़े अपग्रेड में से एक होगा।
200 वाट की जगह 28 वाट—BSL भवनों में बड़ा बदलाव
BSL प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि पुराने पारंपरिक फैन 150 से 200 वाट की खपत करते थे, जबकि नए BLDC फैन मात्र 28 वाट बिजली खर्च करते हैं। ये फैन टाउन प्रशासनिक भवन, मानव संसाधन विकास केंद्र, प्रशिक्षण हॉस्टल, बोकारो जनरल हॉस्पिटल और BSL द्वारा संचालित स्कूलों में सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “हम कंपनी के आवासीय क्वार्टरों में भी इनकी स्थापना की योजना बना रहे हैं।”
अमरेंदु प्रकाश की सोच का परिणाम, कर्मचारियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया
46 इंच के ये BLDC फैन, जिसका विचार पूर्व निदेशक इनचार्ज और वर्तमान SAIL चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के कार्यकाल में सामने आया था, प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता दोनों में अत्यंत सफल साबित हो रहे हैं। इनको लगाने का कार्य चीफ जनरल मैनेजर कुंदन कुमार, महाप्रबंधक राजुल हलकर्णी और उनकी टीम के नेतृत्व में बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है। लगभग 10,000 BLDC फैन लगाने में BSL को करीब Rs 2.15 करोड़ खर्च हुए, जबकि पुराने फैन की नीलामी से Rs 95 लाख की राशि वापस मिली है। कर्मचारियों ने बताया कि नए फैन पुराने दशकों पुराने फैन की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

