Bokaro: विश्व मधुमेह दिवस पर सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के निर्देशन में बोकारो जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष मधुमेह जांच कैंप का आयोजन किया गया। 30 वर्ष से ऊपर के लोगों की सामुदायिक स्तर पर जांच की गई। केवल एक दिन में 6048 लोगों की जांच हुई, जिसमें से 572 व्यक्तियों को मधुमेह से ग्रसित पाया गया। सभी प्रभावित मरीजों का तुरंत उपचार शुरू किया गया।
टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण
जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सेलीना टूडू और WHO टीम के डॉ. देवोजीत सरकार ने बीजीएच स्थित एनसीडी क्लिनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बोकारो स्वास्थ्य विभाग और बीजीएच की संयुक्त पहल से संचालित एनसीडी क्लिनिक बढ़िया परिणाम दे रहा है। पिछले एक महीने में ही 1227 लोगों की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच कर ऑनलाइन एंट्री की गई है।
निःशुल्क जांच और जन-जागरूकता पर जोर
बीजीएच निदेशक डॉ. बी.बी. करूणामय ने कहा कि मधुमेह तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या है। बीजीएच के एनसीडी क्लिनिक में सभी मरीजों की जांच पूरी तरह फ्री की जाती है। उन्होंने लोगों से नियमित जांच, संतुलित आहार, व्यायाम, योग और नशे से दूरी बनाने की अपील की। भ्रमण के दौरान जिला स्वास्थ्य टीम के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

