Bokaro: बोकारो हवाई अड्डा परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में उड़ान सेवा प्रारंभ के लिए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि हवाई अड्डा क्रियान्वयन के लिए 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 15 प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर के अंदर झाड़ी कटाव और सफाई का कार्य 15 दिसंबर, 2025 तक पूरा किया जाए।
अग्निशमन कार्यों के लिए नियमित निरीक्षण एवं टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें-
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अग्निशमन संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहें और नियमित निरीक्षण तथा टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए। शेष चारदीवारी का कार्य भी समय पर पूरा किया जाए।
अगले 15 दिनों में इसे हर हाल में पूरा करें-
उपायुक्त अजय नाथ झा ने सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद को निर्देशित करते हुए कहा कि चार बेड वाले एम्बुलेंस खरीद का कार्य विधिवत प्रक्रिया पूरा करते हुए अगले 15 दिनों में इसे हर हाल में पूरा करें। साथ ही उन्होंने एलोरा हॉस्टल में अवैध कब्जे के हिस्से को खाली करने के निमित अनुमंडल पदाधिकारी, बीएसएल प्रबंधन एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया पूरा करते हुए नियम अनुकूल खाली कराने हेतु निर्देशित किया।
मौके पर उप महाप्रबंधक एयरपोर्ट अथॉरिटी रांची मनोज सिंह, निदेशक बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची विनोद कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, आईबी के प्रतिनिधि, बीएसएल के अधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।

