Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) एवं डालमिया भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बोकारो दीक्षा स्किल डेवलपमेंट सेंटर में आईआईटी (आईएसएम) अटल इनोवेशन सेंटर, धनबाद की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आकांक्षा सिन्हा, प्रबंधक चमेली चौधरी और संजय मोदक ने दौरा किया. टीम ने केंद्र की प्रशिक्षण संरचना, उपलब्ध संसाधनों, अत्याधुनिक सुविधाओं और संकाय द्वारा अपनाई जा रही शिक्षण पद्धतियों का अवलोकन किया. अटल इनोवेशन सेंटर की टीम ने बोकारो दीक्षा की प्रशिक्षण अवसंरचना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था की सराहना की.
उद्देश्य देश में नवाचार
दौरे के दौरान यह निर्णय लिया गया कि बोकारो दीक्षा के प्रशिक्षुओं को एक सप्ताह के शिक्षक प्रशिक्षण एवं औद्योगिक नवाचार अनुभव के लिए आईआईटी (आईएसएम) अटल इनोवेशन सेंटर, धनबाद आमंत्रित किया जाएगा. गौरतलब है कि अटल इनोवेशन मिशन, भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य देश में नवाचार, उद्यमिता तथा नवाचार-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना है.
कौशल विकास और रोजगार-सृजन
बोकारो दीक्षा और अटल इनोवेशन सेंटर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की टीम के बीच भविष्य में सहयोग को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक सहमति बनी. प्रस्तावित सहयोग में अटल इनोवेशन सेंटर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के छात्रों को कौशल प्रशिक्षण एवं औद्योगिक अवलोकन हेतु बोकारो दीक्षा भेजना, साथ ही दोनों संस्थानों के बीच शिक्षक आदान–प्रदान कार्यक्रम प्रारंभ करना शामिल है. टीम ने स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और रोजगार-सृजन में बोकारो दीक्षा के योगदान की सराहना करते हुए इसे एक उत्कृष्ट, प्रभावशाली और अनुकरणीय सीएसआर मॉडल बताया. टीम सदस्यों ने यह भी उल्लेख किया कि झारखंड में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का इतना सशक्त और परिणाम-उन्मुख स्वरूप कम ही देखने को मिलता है.
सम्मानजनक जीवन की दिशा में सशक्त आधार
उल्लेखनीय है कि आज दीक्षा स्किल डेवलपमेंट सेंटर बोकारो एवं आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए नई संभावनाओं का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. केंद्र में इलेक्ट्रिशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशिप असिस्टेंट, सोलर तकनीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर और डेटा ऑपरेटर जैसे रोजगारपरक ट्रेडों में अल्पावधि, सरकारी मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. केंद्र से प्रशिक्षित अनेक युवाओं ने KIMS Hospital (Secunderabad), यज़ाकी इंडिया प्रा. लि. (बेंगलुरु एवं अहमदाबाद), AMS प्लेसमेंट एजेंसी (पुणे), Asian Institute of Gastroenterology (Secunderabad), वोल्टास (जमशेदपुर) तथा बोकारो के प्रतिष्ठित अस्पतालों एवं संस्थानों में रोजगार प्राप्त किया है. यह केंद्र युवाओं को केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन की दिशा में सशक्त आधार प्रदान कर रहा है.
इस अवसर पर प्रस्तावित NIEC–2025 कार्यक्रम की आयोजन समिति के सदस्य श्री शशि भूषण, श्री ए.के. झा, श्री ए.के. सिन्हा, श्री सूरज कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री सुमित बावरी, श्री रविकांत ठाकुर, बोकारो दीक्षा के प्राचार्य श्री उमेश प्रसाद तथा टीम के सदस्य श्री प्रभात सिंह, श्री परमेश्वर महतो, श्री मनोज कुमार, श्री रामानुज शर्मा, सुश्री लक्ष्मी कुमारी, श्री मदन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित थे.

