Bokaro: बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक के 24 घंटे के भीतर, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने मंगलवार को खाली कराई गई ज़मीन पर फेंसिंग का काम शुरू कर दिया। हवाई अड्डे की चारदीवारी से सटे उस इलाके को, जहाँ हाल ही में बीएसएल और ज़िला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीनों से अवैध बस्तियों को हटाया था, अब आगे अतिक्रमण रोकने के लिए कटीले तार लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है।
12 मोड़ से काली मंदिर
बोकारो स्टील प्लांट के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो हवाई अड्डे पर उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए फेंसिंग (barbed wire fencing) लगाने का काम शुरू हो गया है। यह फेंसिंग सेक्टर 12 मोड़ से सेक्टर 12ए काली मंदिर तक फैली होगी। बीएसएल के अनुसार, बोकारो हवाई अड्डे के विकास के लिए ज़रूरी ज़्यादातर काम लगभग पूरा हो चुका है। तीनों चिमनियों पर एक महीने पहले ही लाइटिंग लगाई गई थी। Video-
हम कहाँ जाएं कुछ समझ में नहीं आ रहा – शीतल
झुग्गी बस्ती में रहने वाले शीतल साव ने कहा कि बेघर होने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कहाँ जाएँ। वह रिक्शा चलते है। आज बीएसएल उस इलाके को कंटीले तारों से घेर रहा है। अब उनका आना-जाना नामुमकिन हो जाएगा। अगर बीएसएल ने उन्हें कहीं और जगह मुहैया करा दी होती, तो वे अपने परिवार को लेकर चले जाते। वे कई सालों से वहीं रह रहे हैं।
एक हफ्ते के अंदर काम पूरा करने का आदेश
बीएसएल के ठेकेदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें एक हफ्ते के अंदर काम पूरा करने का आदेश मिला है। मौके पर बीएसएल के सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। काम में तेजी लाने के लिए पुलिस समय-समय पर गश्त कर रही है। 12वें मोड़ से काली मंदिर तक बीएसएल द्वारा खाली की गई जमीन पर कंटीले तारों से घेराबंदी की जाएगी।

