Bokaro: बोकारो में आयोजित अंडर-16 महादेव राय (Inter School) टी-20 ट्राफी के फाइनल में क्रिकेट रोमांच चरम पर रहा। डीएवी सेक्टर-4 की टीम 42 रन पर सिमटी, जबकि चिन्मय विद्यालय के गेंदबाजों ने मैच पर दबदबा बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चिन्मय ने महज चार ओवर में 43 रन बनाकर दो विकेट खोते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की।
डीएवी की टीम 42 रनों पर सिमट गई
बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय अंडर 16 ( टी-20) महादेव राय ट्राफी क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच मंगलवार को बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर दो डी के मैदान मैं खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार की टीम ने 13 ओवर में 42 रनों पर सिमट गई। टीम की | ओर से सर्वाधिक 11 रन रुद्र प्रताप सिंह ने बनाए।

43 रन चार ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए
गेंदबाजी में चिन्मय विद्यालय की ओर से कुमार शिवम ने 11 रन देकर चार व दर्श वर्धन ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जबकि अक्षत सिंह को दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए चिन्मय विद्यालय की टीम ने जीत के लिए जरूरी 43 रन चार ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से वृंषाक तिवारी ने 13, तेजस सिंह ने नाबाद 12 एवं कुमार शुभ ने 12 रन बनाए।
शिवम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अवार्ड
गेंदबाजी में डीएवी स्कूल सेक्टर चार की ओर से आभास शर्मा ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए चिन्मय विद्यालय के कुमार शिवम को प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए डीएवी स्कूल सेक्टर चार के आशुतोष सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं शानदार गेंदबाजी के लिए चिन्मय विद्यालय के कुमार शिवम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अवार्ड दिया गया।

