Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. बीएसएल के सीआरएम-III की सुरक्षा सर्कल टीम ‘उज्जीवन’ ने दुबई में आयोजित प्रीमियम नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स – 2025 में सर्वोच्च श्रेणी ‘पार एक्सीलेंस’ पुरस्कार जीतकर संगठन का गौरव बढ़ाया है. यह आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा दुबई में आयोजित किया गया है.
तकनीकी दक्षता एवं सतत सुधार के प्रति प्रतिबद्धता
इस सम्मेलन में देशभर की अग्रणी संस्थाओं ने 5S, काइज़न, सेफ्टी, क्वालिटी सर्कल, एसएमईडी सहित विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया. जिसमें बीएसएल के सीआरएम-III विभाग की सुरक्षा सर्कल टीम ‘उज्जीवन’ ने गुणवत्ता और सुरक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारपूर्ण कार्य, उत्कृष्ट समस्या-समाधान क्षमता और प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. टीम के सदस्य राहुल प्रसाद राजक, राहुल कुमार सिंह, सौरभ कुमार दुबे, सुनील कुमार महांता, मनीष कुमार पांडे तथा शिव शंकर मजूमदार ने अपने समर्पण, तकनीकी दक्षता एवं सतत सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया.
कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुँचने से पहले टीम ‘उज्जीवन’ का चयन एक कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. इसमें QCFI चैप्टर कन्वेंशन में केस स्टडी, प्रस्तुतियाँ, सुरक्षा सर्कल तकनीकों से जुड़े ज्ञान परीक्षण आदि शामिल थे. इसके साथ ही, चैप्टर कन्वेंशन में स्वर्ण पदक विजेता तीन टीमों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में भी ‘उज्जीवन’ ने प्रथम स्थान हासिल किया. टीम की तैयारी और प्रस्तुति को सशक्त बनाने में बीएसएल के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग एवं सेफ्टी विभाग ने मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया.
क्षमता, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता
बीएसएल की यह उपलब्धि न केवल गुणवत्ता, सुरक्षा और उत्कृष्टता के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती है, बल्कि वैश्विक मंच पर बोकारो स्टील प्लांट की क्षमता, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता को भी और अधिक सुदृढ़ बनाती है. बीएसएल शीर्ष प्रबंधन ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम ‘उज्जीवन’ को बधाई देते हुए इसे संगठन के लिए प्रेरक बताया.

