Bokaro: माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेन्द्र प्रसाद के द्वारा सामुदायिका स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया में रक्तदान शिविर एवं नवनिर्मित आपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने माननीय मंत्री के द्वारा आपरेशन थिएटर के उदघाटन के बाद स्वयं ही एक आपरेशन अपने हाथों से किया साथ ही वहां उपस्थित सभी डॉक्टर को निदेशित किया कि यह प्रक्रिया लगातार चलते रहना चाहिए।
सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं
इस दौरान माननीय मंत्र योगेन्द्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि बोकारो जिला में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग लगातार कृतिमान स्थापित कर रहा है। सरकार आधुनिक आपरेशन थिएटर, विशेषज्ञ डाक्टरों की पदस्थापना, उपकरणों की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का सकारात्मक बदलाव लाने में कृत संकल्पित है। इस आपरेशन थिएटर से गोमिया के आसपास के जनमानस के लिए काफी लाभ होगा क्षेत्र वासियों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी और सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रत्येक दिन आपरेशन
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि बोकारो सदर अस्पताल में अभी प्रत्येक दिन आपरेशन किया जा रहा है। आज भी डॉक्टर की टीम ने पथरी औद अपेन्डिस का आपरेशन किया है। यह सुविधा अब धीरे धीरे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी उपलब्ध रहेगा। आम जनमानस से अपील है कि इसका लाभ उठाये।

