Bokaro: जिले के जरीडीह पुलिस स्टेशन अंतर्गत जैनामोड़ इलाके में टोल चौक पर गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पेटरवार के मोटरसाइकिल सवार कलेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार की पहचान नहीं हो पाई है और वह गंभीर रूप से घायल है।
यह हादसा शनिवार सुबह हुआ जब बालीडीह टोल प्लाजा से जैनामोड़ की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के गलत साइड में गाड़ी चला दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर स्कूटर को, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिर गए। यह टक्कर महतो के लिए जानलेवा साबित हुई, जो काम से बालीडीह जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने घायल स्कूटर सवार को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलने के तुरंत बाद जरीडीह पुलिस मौके पर पहुंची, सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया और जिम्मेदारी और घटनाओं का क्रम पता लगाने के लिए जांच शुरू की।

