Bokaro: जिले में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से एसपी हरविंदर सिंह ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। आदेश जारी करते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित कर नई पदस्थापना पर योगदान देने का निर्देश दिया है। कुल 20 अधिकारियों को जिले के अलग-अलग थानों और ओपी में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
हरला थाना प्रभारी बदले
महत्वपूर्ण बदलाव हरला थाना में किया गया है। खुर्शीद आलम को हरला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वे अनिल कच्छप की जगह लेंगे, जिन्हें साइबर थाना भेज दिया गया है। खुर्शीद आलम साइबर थाना में तैनात थे और अब उन्हें हरला की जिम्मेदारी दी गई है।
चिरा चास, कसमार और सियालजोरी के प्रभारी बदले
बताया जा रहा है कि पुष्पराज को चिरासा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। चंदन दुबे को वहां से हटा दिया गया है। साथ ही कसमार में थाना प्रभारी रहे भजन लाल महतो को तेनुघाट ओपी भेजा गया है। उनकी जगह कुंदन कुमार को कसमार का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। रंजीत यादव अब सियालजोरी थाना का प्रभार संभालेंगे। सेक्टर-12 में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित राय को चंदनक्यारी थाना प्रभारी बनाया गया है।
बेहतर पुलिसिंग
सूत्रों का कहना है कि यह तबादला कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने, थानों के कामकाज में सुधार लाने और आम लोगों को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने को ध्यान में रखकर किया गया है।

