Bokaro : जय झारखंड मजदूर समाज ने बोकारो स्टील प्लांट की कोल्ड रोलिंग मिल यूनिट में मजदूरों की जान की सुरक्षा एवं अन्य मांगो को लेकर जनजागरण अभियान चलाया। इसमें सैकड़ों कर्मचारी और ठेका मजदूरों को सेफ्टी के बारे में बताया गया। वक्त बी के चौधरी ने मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए कहा कि प्रबंधन को वर्कर्स की सेफ्टी की कोई चिंता नहीं है। कर्मचारी लगातार स्ट्रेस में काम करते रहते हैं।
जनरल सेक्रेटरी और JMM सेंट्रल मेंबर बी.के. चौधरी ने कहा कि असुरक्षित वर्किंग कंडीशन के कारण अक्सर मौत या विकलांगता वाले एक्सीडेंट होते हैं। प्रबंधन सेफ्टी के मामलों को सुलझाने के बजाय, सिर्फ ह्यूमन चेन बनाता है और अनाउंसमेंट करता है, पर असली काम नहीं करता। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि डिपार्टमेंट को रोज़ाना इंस्पेक्शन करना चाहिए और सही सेफ्टी इक्विपमेंट की अवेलेबिलिटी सुनिश्चित करनी चाहिए। See Video-
यूनियन ने पेंडिंग 39 महीने का एरियर, समय पर प्रमोशन, बेहतर इंसेंटिव, गाड़ी का अलाउंस और मनमाने ढंग से सैलरी काटने पर पूरी तरह रोक लगाने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगों को नज़रअंदाज़ किया गया, तो एक बड़ा आंदोलन होगा। प्रोग्राम के दौरान कई यूनियन मेंबर और वर्कर मौजूद थे।

