Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की जमीन को अवैध तरीके से कब्ज़ा कर प्लांट गेट के सामने खोले गए पेड गाड़ी पार्किंग स्टैंड हटा दिए जायेंगे। बीएसएल का सिक्योरिटी विभाग किसी भी दिन बीएसएल प्लांट गेट के सामने बने गाड़ी पड़किंग स्टैंड को धवस्त कर देगा। अवैध रूप से संचालित पेड पार्किंग स्टैंड का मामला झामुमो द्वारा उठाये जाने के बाद, बीएसएल प्रबंधन रेस हो गया है। झामुमो नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बीएसएल प्रबंधन से इस पर करवाई की मांग की थी।
ठेका मजदूरों के लिए पार्किंग स्टैंड
बीएसएल के टॉप मैनेजमेंट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अवैध पार्किंग स्टैंड हटाकर, ठेका मजदूरों के सहुलियत के लिए वैध पार्किंग स्टैंड बनाने का निर्देश दिया है। कुछ महीने पहले टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में खोले गए पेड पार्किंग स्टैंड के मॉडल पर ही अब बीएसएल प्लांट के सभी गेट के सामने पार्किंग स्टैंड खोले जायेंगे। जिसमे सस्ते दर पर ठेका मजदुर अपनी गाड़ी सुरक्षित खड़ी कर सकेंगे।
अवैध पार्किंग स्टैंड हटाए जायेंगे: BSL प्रवक्ता
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि “अवैध पार्किंग स्टैंड हटाए जायेंगे। प्रबंधन ठेका मजदूरों को सहूलियत प्रदान करने के लिए पार्किंग स्टैंड खोलेगा। इसके लिए चिन्हित जगह का ऑक्शन किया जायेगा। जिसमे सिर्फ बीएसएल के विस्थापित भाग ले सकेंगे। शहर के पेड पार्किंग स्टैंड के मॉडल कि तरह विस्थापितों के सहयोग से प्लांट के मनसा सिंह गेट, स्टील गेट, CZ गेट, महुआर गेट और मेंन गेट के सामने पेड पार्किंग स्टैंड खोला जायेगा। आने वाले 1 से 2 महीने में ये पेड पार्किंग स्टैंड शुरू कर दिया जायेगा।

