Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा सिटी सेंटर में चलाये जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में झुग्गी-झोपड़ीवासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा घोषित आंदोलन आज नहीं हो सका। सोमवार को बीएसएल नगर प्रसाशन के गेट पर भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहे, पर आंदोलनकारी मौके पर प्रदर्शन करने नहीं पहुंचे। इधर बीएसएल प्रबंधन ने सिटी सेंटर में अपने घोषित तिथि के अनुसार मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। अगर जिला प्रसाशन का सहयोग मिला तो कल अतिक्रमण हटाने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि कुमार राकेश, संरक्षक, झुग्गी-झोपड़ीवासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा सिटी सेंटर एवं दुन्दीबाग बाजार में सेल के संपदा न्यायालय के नोटिस के खिलाफ सोमवार को नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन सह घेराव करने की सूचना दी थी। जो अंतिम समय में स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि लोगों की उम्मीद के मुताबिक भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकी।
कुमार राकेश सोमवार को जारी अपने ब्यान में कहा कि आज के नगर प्रसाशन के प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि प्रदर्शन में आयी सेक्टर 12 मोड़ की महिला कार्यकर्ता रोखी देवी की तबियत अचानक खराब हो जाने की वजह से उन्हें तत्काल बीजीएच में भर्ती कराया गया। कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

