Bokaro: देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर आज बुधवार को एडीएम बिल्डिंग स्थित राजेंद्र चौक पर राजेंद्र विचार मंच द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्वेता सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त श्री अजय नाथ झा द्वारा प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही बोकारो स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स प्रिय रंजन सहित जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर याद किया।
मौके पर कार्यक्रम में माननीय विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की सच्ची श्रद्धांजलि हमें उनके जीवन के मूल्यों को आत्मसात कर किया जा सकता है।

वहीं, उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपनी संबोधन में कहा कि महान विभूतियां की जयंती अर्पित करने के साथ-साथ उनके जीवन मूल्यों एवं उनके आदर्शों पर एक परिचर्चा संगोष्ठी का भी आयोजन उस दिन विशेष तौर पर की जानी चाहिए। मौके पर जिला स्तर के तमाम पदाधिकारी गण बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी कर्मी एवं समिति के सदस्य गण।

