Bokaro: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजकीरो गांव में बड़ी कार्रवाई की गई। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने गांव में स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में छापामारी कर अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का उद्भेदन किया। छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब, निर्माण सामग्री और उपकरण बरामद किए गए।
इस कार्रवाई में पुलिस ने कंजकीरो गांव निवासी सुरेश महतो को अवैध शराब निर्माण के आरोप में गिरफ्तार किया। मौके से विभिन्न ब्रांड की कुल 24.06 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें ICONIQ WHITE, Mc Dowells, B7 STERLING और ROYAL CHALLENGE शामिल हैं। इसके अलावा अभियुक्त के पास से एक नीले रंग का रेडमी मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
छापेमारी में अवैध शराब निर्माण से जुड़ी बड़ी मात्रा में सामग्री मिली, जिसमें लगभग 800 खाली कांच की शराब बोतलें, 200 लीटर का प्लास्टिक ड्रम, छोटे-बड़े खाली प्लास्टिक बोतल, 40 लीटर और 20 लीटर के जार, कार्टन के बंडल, विभिन्न प्रकार के केमिकल व फ्लेवर, लोहे-स्टील से बना शराब बनाने का यंत्र, बोतलों के ढक्कन, स्टीकर और बारकोड शामिल हैं।

पुलिस ने जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

