Bokaro: जिले के स्वास्थ विभाग ने मरीजों के हित में एक अहम पहल करते हुए न्यूरोसर्जरी की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि अब सदर अस्पताल बोकारो में हर बुधवार सुबह 11 बजे से न्यूरो संबंधी इलाज और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

डॉ. प्रसाद ने जानकारी दी कि विभिन्न विशेषज्ञ सर्जनों के साथ समन्वय स्थापित कर अस्पताल में अलग-अलग प्रकार के ऑपरेशन की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में न्यूरोसर्जन डॉ. डी.एम. प्रसाद के सहयोग से नियमित रूप से न्यूरोसर्जरी सेवाएं शुरू की गई हैं। इस पहल से बोकारो के लोगों को अब ब्रेन, स्पाइन और नसों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का इलाज सदर अस्पताल में मिल सकेगा। सदर अस्पताल में ही आधुनिक इलाज और आवश्यक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि अधिक सिर दर्द, मिर्गी, हाथ कांपना, ब्रेन ट्यूमर, उल्टी, लकवा, स्पाइन से जुड़ी बीमारियां, गर्दन व पीठ दर्द, सिर में चोट, ब्रेन में खून का थक्का या हाथ-पैर में झनझनाहट जैसी समस्याओं से पीड़ित मरीज बिना देरी किए हर बुधवार को सदर अस्पताल बोकारो में संपर्क कर इलाज करा सकते हैं।



