Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के राजस्व संबंधी मामलों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), सभी अंचलाधिकारी (सीओ) और संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि दाखिल–खारिज, परिसोधन, भूमि स्थानांतरण समेत सभी राजस्व मामलों के निष्पादन में तेजी और पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दाखिल–खारिज के लंबित मामलों पर असंतोष व्यक्त करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। विशेष रूप से चास, चंदनकियारी, कसमार, चंद्रपुरा और गोमिया अंचल के प्रदर्शन में तत्काल सुधार लाने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 30 से 90 दिनों के भीतर सभी मामलों का निष्पादन किया जाए, इससे अधिक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संग्रह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी तकनीकी या वैधानिक कारण से लक्ष्य प्राप्ति में बाधा आ रही है, तो तथ्यों के साथ उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर लक्ष्य पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की जाए। बैठक में वाणिज्यकर बोकारो/बेरमो, निबंधन बेरमो, खनन, परिवहन, उत्पाद, एमवीआई, बाजार समिति चास/बेरमो, माप-तौल, मत्स्य विभाग और नगर परिषद फुसरो के मासिक राजस्व लक्ष्य व उपलब्धि की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने डीसीएलआर चास-बेरमो और सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व न्यायालयों में मामलों की नियमित सुनवाई सुनिश्चित करने तथा न्यायालय से पारित आदेशों को बिना विलंब संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों की शिकायतों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई करने और कार्यालयों में शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
लापरवाही, अनावश्यक विलंब या दुर्व्यवहार की स्थिति में संबंधित अधिकारी-कर्मियों की जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी गई। वहीं, बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे अपर नगर आयुक्त चास और सब रजिस्ट्रार चास से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया।

