Bokaro: शहर के चास गरगा नदी स्थित काली मंदिर श्मशान घाट के तत्वाधान में शनिवार को वर्षों से रखी गई 16 अस्थियों का विधिवत विसर्जन किया गया। काली मंदिर श्मशान घाट परिसर में ट्रस्टी गोपाल मुरारका की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंडित बलिराम तिवारी ने पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण कर सभी 16 अस्थियों को दामोदर नदी की जलधारा में प्रवाहित कराया। इस अवसर पर बोकारो की एसडीएम प्रांजल ढांडा एवं दंडाधिकारी जया कुमारी मौजूद रहीं।
इसके पहले , श्री श्मशान काली मंदिर ट्रस्ट ने उपायुक्त बोकारो को पत्र भेजकर श्मशान घाट परिसर में वर्षों से रखे अस्थिकलशों के सम्मानजनक निष्पादन की अनुमति मांगी थी। ट्रस्ट समिति ने बताया था कि अंतिम संस्कार के बाद कई परिजन अस्थिकलश मंदिर परिसर में रखकर चले गए, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी उन्हें लेने नहीं लौटे। अस्थिकलशों में से एक अस्थिकलश पिछले 22 वर्षों से श्मशानघाट परिसर में रखा हुआ था। ऐसे में ट्रस्ट को इन अस्थियों के संरक्षण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।


प्रशासनिक सहयोग के बाद यह कार्य संभव हो सका, जिससे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष की कामना के साथ सम्मानजनक विदाई दी गई। मौके पर महेंद्र सोमानी, जय सिन्हा, अनूप पांडे, देवदास दत्ता, लखन महथा, कंचन चटर्जी, चंद्रपाल, चांदनी, पप्पू चौधरी, शंकर कार्तिक बाबा, अजय पांडे, विजय शर्मा, रितु रानी सिंह तथा हेल्पिंग हैंड्स के प्रवक्ता संजय सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

