Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की राष्ट्रीय परियोजना प्रमुखों (Heads of Project) की उच्चस्तरीय दो दिवसीय बैठक 19 और 20 दिसंबर 2025 को बोकारो निवास में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा किया गया, जिसमें सेल के कॉरपोरेट कार्यालय, देशभर के एकीकृत इस्पात संयंत्रों, खदानों और विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य परियोजनाओं के निष्पादन को सुदृढ़ करना, महत्वपूर्ण अड़चनों का समाधान करना और सेल की रणनीतिक विस्तार योजनाओं को गति देना है।
सुरक्षा शपथ के साथ हुआ उद्घाटन
बैठक की शुरुआत विभिन्न इकाइयों से आए कार्यकारी निदेशकों के सम्मान के साथ हुई। इसके बाद ‘सेफ्टी फर्स्ट’ की संस्कृति को दोहराते हुए सभी अधिकारियों ने सुरक्षा शपथ ली। बीएसएल के कार्यकारी निदेशक (परियोजना) अनिश सेनगुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए सार्थक और परिणामोन्मुखी विचार-विमर्श पर जोर दिया। दीप प्रज्वलन एवं फ्लोटिंग कैंडल्स के माध्यम से बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

वरिष्ठ नेतृत्व की भागीदारी
इस बैठक में कार्यकारी निदेशक प्रभारी (परियोजना) सुब्रत मुखोपाध्याय सहित विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों के ईडी शामिल हुए। बोकारो स्टील प्लांट से कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) प्रिय रंजन, ईडी अनुप कुमार दत्ता, ईडी (ऑपरेशन), ईडी (एमएम), ईडी (एम एंड एचएस) समेत परियोजना विभाग की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
रणनीतिक दृष्टि और परियोजना समीक्षा
ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी एवं बीएसएल के लिंक डायरेक्टर ने कहा कि समयबद्ध आधारभूत संरचना विकास सीधे उत्पादन क्षमता बढ़ाने से जुड़ा है। उन्होंने सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करने पर बल दिया।बैठक में पिछली एचओपी बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गई और मार्च 2026 तक लंबित मुद्दों के समाधान पर सहमति बनी।
परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी
हेड्स ऑफ प्रोजेक्ट्स (HOP) मीट से सेल की विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय मजबूत होने, परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी आने, सुरक्षा एवं गुणवत्ता मानकों के बेहतर अनुपालन, संसाधनों के प्रभावी उपयोग और पूरे संगठन में परियोजना प्रबंधन प्रक्रियाओं के एकरूपता की उम्मीद है। यह मंच श्रेष्ठ प्रथाओं के आदान-प्रदान और सामूहिक समस्या समाधान को बढ़ावा देता है, जिससे परिचालन दक्षता में सुधार और परियोजनाओं की समय पर पूर्णता सुनिश्चित होगी। बैठक का समापन 20 दिसंबर 2025 को ठोस कार्ययोजनाओं के अंतिमकरण और सभी सेल इकाइयों में श्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाने के साथ होगा, जो सेल के विजन-2030 के अनुरूप संगठनात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति में महत्वपूर्ण सहयोग देगा।
इस बैठक में कार्यकारी निदेशक प्रभारी (परियोजना) सुब्रत मुखोपाध्याय सहित प्रबीर कुमार सरकार, एस. के. गजभिये, प्रवीण कुमार, सुदीप पाल चौधरी, एस. के. वर्मा, श्री विकास मानवती और प्रसन्न कुमार रथ जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जबकि बोकारो स्टील प्लांट से प्रिय रंजन, सी. आर. मिश्रा, राजश्री बनर्जी, बी. बी. करुणामय तथा सीजीएम (परियोजना) एवं उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

