Bokaro: डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की रिव्यू मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर अजय नाथ झा द्वारा अवैध बालू खनन और ट्रांसपोर्टेशन को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए दिए गए सख्त आदेश के बाद, अधिकारी हरकत में आते दिख रहे हैं। शुक्रवार को चास सब-डिविजनल ऑफिसर (SDO) प्रांजल ढांडा की अध्यक्षता में चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुपुंकी दामोदर नदी के पास छापा मारा गया। हालांकि, भथुआ में दामोदर नदी पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन बिना किसी रोक-टोक के जारी है।
बता दें गुरुवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की बैठक में डीसी बोकारो ने स्पष्ट कहा था कि “अवैध खनन किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।” इसके बाद चास के SDO ने आज कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि चास सब-डिवीजन के कई इलाकों में अवैध बालू खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। दामोदर और इजरी नदियों के किनारे कई ऐसी जगहें हैं जहाँ अवैध बालू खनन हो रहा है। कुछ इलाकों में ग्रामीणों ने भी इस गतिविधि के खिलाफ आवाज़ भी उठाई थी।

शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अभियान के दौरान दामोदर नदी के पुपुनकी घाट पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर ट्रैक्टरों में लोड करते हुए तीन ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके साथ ही पुपुनकी के समीप परती जमीन पर अवैध रूप से भंडारित बालू खनिज भी बरामद किया गया। प्रशासन द्वारा तीनों ट्रैक्टरों एवं अवैध रूप से भंडारित बालू को विधिवत जब्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो, चास मुफ्फसिल थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं* जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

