Bokaro: भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के लिए एक अहम नियुक्ति आदेश जारी किया है। बोर्ड लेवल अपॉइंटमेंट सेल द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, राष्ट्रपति ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कार्यकारी निदेशक (ईडी) प्रिय रंजन को बोकारो स्टील प्लांट का निदेशक-प्रभारी (Director-in-Charge) नियुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस नियुक्ति से बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के शीर्ष नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे संयंत्र के संचालन, उत्पादन और भविष्य की विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी। See Video-
आदेश के मुताबिक, प्रिय रंजन को पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर अपने सेवानिवृत्ति की तिथि 31 दिसंबर 2029 तक, अथवा अगले आदेश तक (जो भी पहले हो), इस पद पर बने रहेंगे। इस्पात मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि प्रिय रंजन की नियुक्ति से संबंधित विस्तृत नियम एवं शर्तें अलग से नियत समय पर जारी की जाएंगी।

बताया जा रहा है कि आदेश की प्रति सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को भेजी गई है, साथ ही उनसे पदभार ग्रहण रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा यह आदेश नियुक्ति समिति (कैबिनेट) सचिवालय, लोक उपक्रम विभाग, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) सहित इस्पात मंत्रालय और सेल के संबंधित विभागों को भी भेजा गया है।
“प्रिय रंजन सर के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लांट निश्चित रूप से नई ऊँचाइयों को छुएगा। इस गौरवपूर्ण यात्रा में बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहेगा। नए दायित्व के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।”
अजय कुमार पाण्डेय, वाइस चेयरमैन – SEFI जनरल सेक्रेटरी – बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA)

