Bokaro: बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) काउंसिल के सदस्यों ने श्री प्रियरंजन सर से मुलाकात कर उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर काउंसिल सदस्यों ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
काउंसिल सदस्यों ने विश्वास जताया कि उनके कुशल, दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी प्रबंधन की सोच और लक्ष्य के अनुरूप पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
BSOA के जेनेरल सेक्रेटरी अजय पांडेय ने कहा कि “हमें विश्वास है कि श्री प्रियरंजन के मार्गदर्शन में प्लांट की प्रगति और उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित होंगे। हम पूरे बोकारो स्टील परिवार की ओर से उन्हें इस नए दायित्व के लिए हार्दिक बधाई देते हैं।”


