Bokaro: जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम पुलिस के साथ बदसलूकी, हाथापाई और पथराव की घटना सामने आई। यह घटना पुपुंकी आश्रम परिसर में हुई, जहां बाबा मुनि की 100वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एहतियातन कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) प्रवीण कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुपुंकी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग वाहनों को जबरन रोक रहे थे। पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, हाथापाई और पथराव किया, जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।



