Bokaro: ज़िले के चीरा चास थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण (Crime Control) और नागरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सक्रिय पहल शुरू की है। बसेरा कुंज विहार कॉलोनी में आयोजित पुलिस–पब्लिक (Police-Public) संवाद कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी पुष्प राज कुमार ने रात्रि प्रहरियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षा से जुड़े अहम निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नियमित रात्रि गश्ती की जा रही है और निजी गार्डों के साथ लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि बिना सत्यापन के रखे गए किरायेदार या घरेलू नौकर भी मकान मालिकों के लिए खतरा बन सकते हैं। इसलिए सभी नागरिकों से अपील की गई कि किरायेदार या घरेलू सहायकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। इसके साथ ही अभिभावकों को नाबालिग (Minors) बच्चों को वाहन चलाने से रोकने की सलाह दी गई, क्योंकि ऐसा करने पर कानूनी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
साइबर अपराध (Cyber Crime) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1030 हेल्पलाइन पर सूचना दें। पुलिस ने यह भी कहा कि खाली घरों पर पड़ोसी नजर रखें और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह अभियान बोकारो में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


