Bokaro: शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल सिटी पार्क (City Park) इन दिनों बदहाली का शिकार है। पिकनिक सीजन के दौरान जहां लोगों की भीड़ उमड़नी चाहिए थी, वहीं पार्क की जर्जर हालत ने सैलानियों और स्थानीय लोगों को निराश कर दिया है। लोग कह रहे है – “बहुत बुरा हाल है”। पार्क का एकमात्र तालाब, जो कभी नौकायन के लिए प्रसिद्ध था, अब पूरी तरह जलकुंभी और गंदगी से पट गया है। पैडल बोटिंग सुविधा पूरी तरह बंद है, जिससे बच्चों और परिवारों में खासा निराशा देखी जा रही है।
जमकर आलोचना कर रहे है
सिटी पार्क का रखरखाव करने वाला बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का हॉर्टिकल्चर विभाग को स्थानीय लोग जमकर आलोचना कर रहे है। लोगों का कहना है कि बीएसएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण पार्क की पहचान धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। कभी आकर्षण का केंद्र रहा म्यूजिकल फाउंटेन भी लंबे समय से बंद पड़ा है। See Video-
शहर की छवि खराब हो रही है
स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा, “यह पार्क कभी बोकारो की शान हुआ करता था। अब तालाब में गंदगी, रास्तों में गड्ढे और उदासीन बगीचे देखकर दुख होता है।” वहीं एक अन्य निवासी सुनीता देवी ने कहा कि बाहर से आने वाले मेहमानों के सामने शहर की छवि खराब हो रही है। शहर के बीचों-बीच स्थित सिटी पार्क (City Park) के तीनों ओर प्रवेश द्वार हैं। गुलाब उद्यान, कृत्रिम द्वीप और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट इसकी खास पहचान रहे हैं। यहां की नर्सरी, जो सस्ते दर पर फूल उपलब्ध कराती थी, वह भी बंद है।

सुंदरता फीकी पड़ चुकी है, लोग नाराज
शहर के बीचों-बीच स्थित सिटी पार्क को बोकारो का सबसे लोकप्रिय पार्क माना जाता है। यहां का गुलाब उद्यान, कृत्रिम द्वीप और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कभी सैलानियों को खूब आकर्षित करते थे। पार्क की नर्सरी, जहां से लोगों को सस्ते दामों पर पौधे और फूल मिलते थे, वह भी अब बंद पड़ी है। वर्तमान में सिटी पार्क की हालत सबसे खराब बताई जा रही है। सर्दियों में नियमित रूप से आने वाले लोग बताते हैं कि पैदल चलने वाले रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, बगीचों की सुंदरता फीकी पड़ चुकी है और तालाब में कचरा तैरता नजर आता है। इससे लोगों में नाराजगी और मायूसी है।
खोई हुई रौनक लौटेगी
इस संबंध में बीएसएल के मुख्य संचार अधिकारी (COC) मणिकांत धान ने बताया कि सिटी पार्क के समग्र विकास, संचालन और रखरखाव के लिए इसे निजी एजेंसी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ईओआई जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि लैंडस्केपिंग, गार्डन और नर्सरी का रखरखाव, झील और बोटिंग संचालन, रेस्टोरेंट, वीआईपी हटमेंट परिसर और म्यूजिकल फाउंटेन का संचालन निजी एजेंसी करेगी।जल्द ही सिटी पार्क की खोई हुई रौनक लौटेगी।

