Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सौजन्य से बोकारो हाफ मैराथन (Half Marathon) का चौथा संस्करण आगामी 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और आयोजन समिति इसे सफल बनाने के लिए पूरी क्षमता के साथ जुटी हुई है। पिछले वर्षों में मिली जबरदस्त सफलता से उत्साहित आयोजक इस बार इसे और भव्य व आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। खास बात यह है कि बोकारो हाफ मैराथन से प्रेरित होकर राउरकेला स्टील प्लांट भी इसी तरह के आयोजन पर विचार कर रहा है।

5000 से अधिक धावकों के हिस्सा लेने…
पिछले हाफ मैराथन (Half Marathon) में लगभग 5500 धावकों ने हिस्सा लिया था। इस बार, और भी ज़्यादा धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। BSL मैनेजमेंट ने दूसरे राज्यों से आने वाले धावकों के लिए इस बार रहने की व्यवस्था करने का भी फैसला किया है। आयोजन समिति का दावा है कि प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। दौड़ मार्ग को पूरी तरह बैरिकेड किया जाएगा, जबकि मेडिकल सुविधा के लिए कई एंबुलेंस तैनात रहेंगी।
इस हाफ मैराथन में….
बीएसएल (BSL) के चीफ जेनेरल मैनेजर कुंदन कुमार ने कहा कि धावकों के लिए पानी, एनर्जी ड्रिंक, रिफ्रेशमेंट, मेडल, सर्टिफिकेट और ई-सर्टिफिकेट की व्यवस्था की गई है। फिनिश टाइम की जानकारी भी तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार राशि कार्यक्रम के तुरंत बाद दी जाएगी। इस हाफ मैराथन में पुरुषों, महिलाओं और विभिन्न आयु वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणियां रखी गई हैं। दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए प्रतियोगिता के बजाय सम्मान स्वरूप प्रतीकात्मक उपहार दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि 20 जनवरी…
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन (COC), मणिकांत धान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। धावक bokarohalfmarathon.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। 29 और 30 जनवरी को स्थानीय प्रतिभागी, जबकि 31 जनवरी को बाहरी धावक रेस किट और टी-शर्ट प्राप्त कर सकेंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस वर्ष भागीदारी का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बनाएगा और बोकारो हाफ मैराथन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को और मजबूत करेगा।


