Bokaro: जिले के चास थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हाजी नगर अंसारी मुहल्ला निवासी मोहम्मद चुना ने चास थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस को सूचना दी है।
आवेदन के अनुसार, मोहम्मद चुना का 12 वर्षीय पुत्र मुजाहीद अली और उनका 10 वर्षीय भतीजा असफाक शाह दिनांक 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे घर से बिना बताए निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर से दोनों बच्चों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुजाहीद अली का रंग गोरा, कद लगभग 3 फीट 6 इंच है और वह काले रंग का वेस्ट बंगाल स्वेटर तथा नीली ट्राउजर पहने हुए था। वहीं, असफाक शाह का रंग भी गोरा है और उसने नीले रंग की फुल बांह की गंजी और जींस पैंट पहन रखी थी।

मामले की सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, चास ने जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों से अपील की है कि यदि दोनों बच्चों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल चास थाना को सूचित किया जाए। पुलिस आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील कर रही है, जिससे दोनों नाबालिगों को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जा सके।

