Bokaro: बोकारो पुलिस ने अवैध कच्चा लोहा लदे एक ट्रक को जब्त किया है। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालीडीह की ओर से रामगढ़ की तरफ अवैध कच्चा लोहा ले जाया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने ट्रक को रोककर जांच की, जिसमें ट्रक में अवैध रूप से लदा 80 टन कच्चा लोहा पाया गया। इसके बाद ट्रक और लोहा जब्त कर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार चालक की पहचान बाबूलाल शर्मा (28) को जयपुर (राजस्थान) का निवासी है के रूप में हुई है। जरीडीह थाना में कांड संख्या के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


