Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने प्रशासनिक स्तर पर अहम बदलाव करते हुए जेनरल मैनेजर (GM) अशोक कुमार तिवारी को डायरेक्टर इंचार्ज सेक्रेटेरिएट का जीएम इंचार्ज नियुक्त किया है। इस संबंध में बीएसएल प्रबंधन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। नई जिम्मेदारी के साथ-साथ अशोक कुमार तिवारी को बीएसएल के एविएशन विभाग (Aviation Department) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बीएसएल के एविएशन विभाग पर बोकारो एयरपोर्ट की पूरी जिम्मेदारी रहती है।
डायरेक्टर इंचार्ज सेक्रेटेरिएट के सीजीएम लक्ष्मी दास के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। प्रबंधन ने लक्ष्मी दास के स्थान पर अशोक कुमार तिवारी को बैठाया है। बताया जा रहा है कि अशोक कुमार तिवारी को बीएसएल में करीब 25 वर्षों का व्यापक अनुभव है।
अशोक कुमार तिवारी ने वर्ष 2001 में स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-2) से अपने करियर की शुरुआत की थी। एसएमएस-2 की कोर शिफ्ट में सेवाएं देने के बाद उन्होंने सीजीएम सेक्रेटेरिएट में लंबे समय तक योगदान दिया। उनके कार्यकौशल और अनुभव को देखते हुए तत्कालीन डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने उन्हें ईडी वर्क्स सेक्रेटेरिएट में स्थानांतरित किया था, जहां उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं।

अब डायरेक्टर इंचार्ज सेक्रेटेरिएट में जीएम इंचार्ज के रूप में उनकी तैनाती को प्रबंधन का एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि उनके आने से प्लांट की आंतरिक कार्यप्रणाली पर बेहतर निगरानी होगी और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

