Bokaro: 2025 बैच के प्रशिक्षु आईएएस (Trainee IAS) अधिकारियों के एक दल ने बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने इस्पात उत्पादन की आधुनिक प्रक्रिया, प्रबंधन व्यवस्था और सामाजिक दायित्व से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली।

पूर्वाह्न सत्र में प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत मानव संसाधन ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में किया गया। यहां अधिकारियों को बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ सीएसआर, सस्टेनेबिलिटी और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया गया। इसके बाद इस्पात भवन स्थित मॉडल रूम में प्लांट के ले-आउट और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
अपराह्न में प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्लांट भ्रमण के दौरान कोक ओवन, हॉट स्ट्रिप मिल, सीआरएम-3 सहित प्रमुख उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया और तकनीकी पहलुओं को समझा। भ्रमण के उपरांत प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन से मुलाकात कर अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक भी उपस्थित रहे।



