Bokaro: सेल (SAIL) प्रबंधन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत बोकारो स्टील प्लांट (BSL), दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) और सेलम स्टील प्लांट (Salem) में वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर एस. के. त्रिपाठी, ज्ञानेश झा और सुप्रीत वेणुगोपाल की नई पदस्थापना की गई है।
सुचना के अनुसार, दुर्गापुर स्टील प्लांट (DSP) में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत एस के त्रिपाठी को स्थानांतरित कर बोकारो स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक (Vigilance) एवं एसीवीओ (ACVO) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) एवं एसीवीओ के पद पर कार्यरत ज्ञानेश झा को स्थानांतरित कर नई दिल्ली स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (विजिलेंस) के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में महाप्रबंधक (सीआरएम-1 एवं 2) के पद पर कार्यरत सुप्रीत वेणुगोपाल को स्थानांतरित कर सेलम स्टील प्लांट में महाप्रबंधक (विजिलेंस) एवं एसीवीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है। सेल प्रबंधन द्वारा जारी इस आदेश पर सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की ओर से हस्ताक्षर किए गए हैं।

