Bokaro: नगर निकाय चुनाव (Municipal Election) की आहट के साथ ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। दावेदार सामने आने लगे हैं, जबकि कई संभावित प्रत्याशी अभी ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाए हुए हैं। चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही माहौल भांपने की कोशिश जारी है। इसी बीच के एम मेमोरियल अस्पताल (K M Memorial Hospital) के निदेशक डॉ. विकास पांडेय का एक फैसला सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया है।

के एम मेमोरियल अस्पताल खुलने के बाद डॉ. विकास पांडेय (Dr Vikas Pandey) ने शनिवार को पहली बार आम जनता के लिए सिर्फ एक दिन शनिवार को फ्री ओपीडी चिकित्सीय परामर्श की घोषणा की है। इसके साथ ही खून जांच, एक्स-रे, सिटी स्कैन और एमआरआई में 20 प्रतिशत छूट देने का एलान किया गया है। डॉ. पांडेय ने इसे नववर्ष पर जनता के लिए ‘तोहफा’ बताते हुए कहा कि इससे लोग अपनी बीमारी समय रहते पहचान सकेंगे और सामर्थ्य के अनुसार इलाज करा पाएंगे।
हालांकि, इस घोषणा को महज स्वास्थ्य सेवा तक सीमित मानने को सियासी जानकार तैयार नहीं हैं। डॉ. विकास पांडेय एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता श्री रविंद्र पांडेय (Rabindra Pandey) पांच बार गिरिडीह लोकसभा सीट (Giridih Parliamentary Constituency) से भाजपा (BJP) सांसद रह चुके हैं। स्वयं डॉ. पांडेय को भी राजनीती मे बेहद रूचि है लेकिन आज तक वह अखाड़े मे नहीं कूदे। उनके करीबी मानते हैं कि इस बार नगर निकाय चुनाव में वे स्वयं या अपनी धर्मपत्नी को मैदान में उतार सकते हैं। पारिवारिक और सामाजिक समर्थन भी उन्हें पूरा मिलने की बात कही जा रही है।

जब मीडिया ने उनसे चास नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधे इनकार या स्वीकार से बचते हुए कहा, “मैं लोगों का गम दूर करना चाहता हूं। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा, होइए वही जो राम रच रखा।” चुनावी तैयारी के सवाल पर बोले, “हर व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए।”
डॉ. विकास पांडेय के इन गोलमोल जवाबों ने साफ कर दिया है कि राजनीति (Politics) से उनका नाता गहरा है। साथ ही, शहर में बढ़ती अस्पतालों की प्रतिस्पर्धा के बीच यह कदम के एम मेमोरियल अस्पताल की पकड़ को और मजबूत करता दिख रहा है। जानकारों का मानना है कि यदि डॉ. पांडेय की सक्रिय एंट्री होती है तो चास नगर निगम चुनाव में नए समीकरण बनेंगे और इस बार चर्चा, पर्चा और खर्चा तीनों का स्तर पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा होगा।


