Bokaro: जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीडीहटांड़ निवासी शंकर दयाल ने रविवार देर रात अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जिला प्रशासन की राजस्व शाखा में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार, रविवार रात शंकर दयाल शराब के नशे में थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका पत्नी से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद वे कमरे में चले गए। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर परिजनों को शक हुआ। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो शंकर दयाल फांसी के फंदे से लटके मिले। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


