By Megha Agarwal
Gomia: प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड के तलहटी में बसा रेडीआम के पास घुमावदार मोड़ में एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे गाड़ी में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में तीन महिला व 6 पुरुष शामिल हैं। गाड़ी में 15 से 20 लोग सवार थे। सभी चतरोचट्टी थाना क्षेत्र बड़की सीधावारा के अम्बाटोला झुमरा पहाड के रास्ते रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत टोटीझरना (सांडी) एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे।

यह घटना सोमवार को दिन के लगभग डेढ़ बजे की है! घटना की सुचना पाकर झुमरा पहाड सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान तथा स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा। जहाँ चार घायलों के नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बडकीसीधवारा रोला से सवारी गाड़ी (जेएच 0 1 बी – 4076) में सवार होकर अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में भाग लेने रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के सांडी स्थित टोटीझरना जा रहे थे कि झुमरा पहाड के रेडीआम के पास घुमावदार मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया।
इसमें सवार 50 वर्षिय उमिया देवी, 32 वर्षिय डालो देवी, 50 वर्षिय तीलो देवी, अंबाटोला के 35 वर्षिय संजय महतो, 25 वर्षिय टुकन महतो, जमनीजारा के 32 वर्षिय चुरामन महतो, झुमरा के 35 वर्षिय बाबुनाथ महतो, अंबाटोला के जगदीश महतो तथा चालक अमित उर्फ पति नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को रामगढ़ स्थित अस्पताल भेजवाने झुमरा पहाड सीआरपीएफ के जवान तथा स्थानीय ग्रामीण पूर्व मुखिया तेज नरायण महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि आनंद सागर, मुकेश कुमार, अरुण केशरी, देवनंदन रजवार सहित अन्य लोगों का सहयोग काफी सराहनीय रहा है।
