Bokaro: 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (Road Safety Month) के तहत सोमवार 5 जनवरी 2026 को जिले में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर समाहरणालय स्थित परिवहन कार्यालय से चास चेक पोस्ट तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राएं, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आम नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही दुर्घटना की स्थिति में बचाव और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जाएगा, जिसके तहत परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभात फेरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन कार्यालय सहित संबंधित विभागों की टीम मौजूद रही।


