Bokaro: नगर निगम चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर बुधवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष आयोजित भारतीय जनता पार्टी (BJP) का महाधरना राजनीतिक संदेश से अधिक शक्ति प्रदर्शन का मंच बनता नजर आया। धरना स्थल पर आक्रोश कम और आगामी चास नगर निगम (Chas Nagar Nigam) चुनाव को लेकर भीतर-भीतर बढ़ती राजनीतिक सक्रियता ज्यादा दिखाई दी। कई भाजपा नेता इस उम्मीद में धरना में पहुंचे कि उनकी मौजूदगी और सक्रियता पर पार्टी के वरीय नेताओं की नजर पड़े और उन्हें मेयर पद की दावेदारी का अवसर मिल सके।

निगम चुनाव को लेकर एकजुटता दिखाने की कोशिश
धरना के दौरान जमकर भाषणबाजी और नारेबाजी हुई। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को लगे झटके के बाद भाजपाइयों ने नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) को लेकर एकजुटता दिखाने की कोशिश की। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी गर्म रही कि चुनाव की तिथि घोषित होने और उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद यही जोश और एकजुटता बनी रहेगी या नहीं, यह आने वाला समय तय करेगा।
कई चेहरे अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराये
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बोकारो जिला भाजपा (BJP) की ओर से आयोजित इस एकदिवसीय महाधरना में कई चेहरे और संभावित मोहरे अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे रहे। कार्यक्रम के संयोजक टिंकू तापड़िया, संजय त्यागी, पूर्व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, निवर्तमान उपमहापौर अविनाश कुमार, डॉ. परिंदा सिंह, रितु रानी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं, आम नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। See Video also –

तीन प्रमुख मांगें..
महाधरना के माध्यम से भाजपा ने तीन प्रमुख मांगें रखीं – चास नगर निगम चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित की जाए, चुनाव दलीय आधार पर कराए जाएं और ईवीएम (EVM) के माध्यम से निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराया जाए। धरना जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।
पूर्व विधायकों और पूर्व सांसद ने कहा..
कार्यक्रम प्रभारी एवं चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी (Amar Bauri) ने सरकार पर चुनाव से डरने का आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर तिथि घोषित नहीं की जा रही है। धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बिरंची नारायण (Biranchi Narayan) ने कहा कि भाजपा किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और जनता की आवाज के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं धनबाद लोकसभा के निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह (P N Singh) ने कहा कि छह वर्षों से नगर निकाय चुनाव न कराना लोकतंत्र के लिए घातक है। कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष टिंकू तापड़िया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हरिपद गोप ने किया।


