Bokaro: विश्व तंबाकू निषेध दिवस और तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत जिले के 143 विद्यालयों में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय “तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं तंबाकू दिखावे का दम इरादों में जहर, आकर्षण के पीछे खतरनाक मंसूबे” रखा गया था। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने तंबाकू से होने वाले सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी नुकसान को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित छात्र-छात्राओं को गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित समारोह में सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए। सिविल सर्जन ने बताया कि विभिन्न स्कूलों से प्राप्त उत्कृष्ट पेंटिंग और निबंधों का चयन गठित टीम द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
डॉ. प्रसाद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम हैं। स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रतियोगिता में एमजीए, डीएवी, जीजीपीएस सेक्टर-5, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया, केंद्रीय विद्यालय-1 और होली क्रॉस सहित कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. एनपी सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह, एमसीडी डॉ. राहुल कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

