Bokaro: वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल का बुधवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में निधन हो गया। बताया गया है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। वेदांता समूह की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड सदस्य रहे अग्निवेश हाल ही में अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद झारखंड के बोकारो स्थित ईएसएल स्टील लिमिटेड (ESL Steel Limited) सहित वेदांता समूह (Vedanta Group) से जुड़े प्रतिष्ठानों में शोक की लहर दौड़ गई।
अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा कर पुत्र के असामयिक निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे पीड़ादायक क्षण है। उन्होंने कहा कि किसी पिता के लिए बेटे की अर्थी को कंधा देना सबसे बड़ा दुख होता है। अनिल अग्रवाल ने बताया कि स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना के बाद अग्निवेश को न्यूयॉर्क के माउंट सीनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभ में उनकी स्थिति में सुधार हो रहा था, जिससे परिवार को उम्मीद जगी थी, लेकिन अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने सब कुछ बदल दिया।
अपने संदेश में उन्होंने अग्निवेश के सरल स्वभाव, मजबूत मूल्यों और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अग्निवेश न सिर्फ उनके बेटे थे, बल्कि मित्र और सबसे बड़ा सहारा भी थे। इस दुख की घड़ी में उद्योग जगत, सामाजिक और कॉरपोरेट क्षेत्र से देश-विदेश में शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।


