Bokaro: भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई-विकास कार्यालय और बियाडा, बोकारो द्वारा संयुक्त रूप से जिले में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (PMS Scheme) के तहत एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को कैंप-2 स्थित जायका हैपनिंग्स बोकारो सभागार में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई इकाईयों को निर्यात संवर्द्धन, GeM पोर्टल, नए बाजार सृजन, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन, निर्यात प्रक्रिया और दस्तावेजीकरण से अवगत कराना था।
I.E.D.S. निदेशक इंद्रजीत यादव ने उद्यमियों से अपील की कि वे निर्यात संवर्धन के विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करें और GeM पोर्टल का अधिकतम लाभ उठाएं। क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआईसी ने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध योजनाओं के लाभ और पंजीकरण की आवश्यकता बताई। सीजीएम, बीएसएल सेल ने GeM के माध्यम सरकारी खरीद में उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बोकारो ने झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ लेने का सुझाव दिया। उपक्षेत्रीय निदेशक, बियाडा ने GeM पोर्टल पर पंजीकरण और सरकारी अधिग्रहण में भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

तकनीकी सत्र में GeM रांची के श्री सुबोधकांत, DGFT कोलकाता के श्री देव कुमार और CGTMSE मुंबई की सुश्री संगीता पुजारी ने उद्यमियों को निर्यात प्रोत्साहन, योजना और ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। NSIC के अधिकारियों ने SC/ST उद्यमियों के लिए उपलब्ध योजनाओं का विस्तार से परिचय कराया।
संगोष्ठी में झारखंड राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स और बोकारो एवं आसपास के जिलों के लगभग 110 उद्यमियों ने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्णा राव ने किया और समापन पर धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रमोद कुमार ने प्रस्तुत किया।

