बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विभाग ने बुधवार को बड़े स्तर के अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया। इस क्रम में ED (Works) सेक्रेटेरिएट समेत कई प्रमुख विभागों में अधिकारियों के कार्यस्थल बदले गए। चार जेनरल मैनेजर (GM) और डिप्टी जेनेरल मैनेजर रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है। ट्रांसफर लिस्ट नीचे है-
बीएसएल में तबादलों में धर्मेंद्र सिंह कररिया को CRM III से ED (Works) सचिवालय में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा इश्वर चंद्र गुप्ता ERS से CRM-III (Oprn.) में, मनोज कुमार झा SMS-I से CME-ERS में और सुनील खंडेलवाल SPC-MECH से CRM-I & II (Mech.) में स्थानांतरित किए गए हैं। अन्य अधिकारियों में चक्रधर सेठी BLAST FURNACE से Central Mech. Maint. (CMM), निरंजन कुमार सिंह OG & CBRS से BLAST FURNACE, रमेश प्रसाद ERS से Contract Cell-Works और मिनाक्षी गुप्ता ETB से D.N.W. में ट्रांसफर हुए हैं। इसके अलावा, अनिश कुमार Works Contract Cell से Blast Furnace, बिक्रान्त कुमार CONTRACT CELL-Works से Central Mech. Maint. (CMM), विवेक कुमार BLAST FURNACE से Contract Cell-Works और प्रशांत किशोर OG & CBRS से General Manager Senior Manager पद पर नियुक्त किए गए हैं।
मानव संसाधन विभाग ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालें। उनके रिलीज़ ऑर्डर और जॉइनिंग रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजी जाए। इस आदेश से BSL में विभागीय समन्वय मजबूत होगा और प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ेगी।



