Bokaro: नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा की अध्यक्षता में गठित विभिन्न निर्वाचन कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चास नगर निगम क्षेत्र एवं फुसरों नगर परिषद निर्वाचन से संबंधित सभी प्रशासनिक, तकनीकी एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चास नगर निगम एवं फुसरों नगर परिषद निर्वाचन से संबंधित सभी पत्राचार संबंधित एसडीओ के माध्यम से ही निर्वाचन कोषांग को प्राप्त किए जाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी पत्रों की प्रति पुलिस अधीक्षक तथा एसडीपीओ चास–बेरमो को अनिवार्य रूप से भेजी जाए, ताकि कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा से जुड़े मामलों में बेहतर समन्वय हो सके।
मतदान केंद्र, मतदाता सूची एवं आरक्षण पर चर्चा
बैठक में मतदान केंद्रों की स्थापना, उनकी अनुमोदित सूची तथा सामान्य, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान पर चर्चा की गई। इसके अलावा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन, आयोग को मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने और मतदाता सूची की छपाई कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

मतपेटी, मतपत्र और चुनाव सामग्री की तैयारी
बैठक में मतपेटियों की आवश्यकता, उपलब्धता, मरम्मत एवं तैयारी को लेकर संबंधित कोषांगों से जानकारी ली गई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि मतपत्रों की छपाई के लिए रांची स्थित सेतु प्रिंटर्स को चिन्हित किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर चुनाव सामग्री की व्यवस्था एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मतदान कर्मी, सुरक्षा बल एवं वाहन व्यवस्था
मतदान कर्मियों के लिए जिला स्तर पर कर्मियों का डेटा बेस निर्माण, उनकी उपलब्धता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसके अलावा मतदान के लिए आवश्यक सुरक्षा बलों की मांग एवं उपलब्धता, जिला स्तर पर वाहनों की आवश्यकता, तथा वज्रगृह एवं मतगणना कक्षों के चयन से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा की गई।
चुनाव व्यय, आचार संहिता और निगरानी व्यवस्था
बैठक में चुनाव व्यय के आकलन, मांग एवं प्राप्ति, चुनाव व्यय से संबंधित मामलों के निपटान, तथा आदर्श आचार संहिता के प्रभावी प्रवर्तन और व्यय निगरानी व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन निगरानी के निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) मो. सफीक आलम ने नगरपालिका निर्वाचन की तैयारियों की अद्यतन स्थिति से सभी उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश
अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम समेत विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

