Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में संचालित जल सेवा मूल्यांकन की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यपालक अभियंता राम प्रवेश राम ने पीपीटी के माध्यम से जल सेवा मूल्यांकन की प्रक्रिया, उद्देश्य और अपेक्षित परिणामों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की कम से कम एक पंचायत की ग्रामसभा में भाग लेकर जल आपूर्ति, गुणवत्ता और सेवा स्तर से जुड़ी समस्याओं की पहचान करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य केवल नल कनेक्शन देना नहीं, बल्कि सतत और गुणवत्तापूर्ण जल सेवा सुनिश्चित करना है।
बैठक में बताया गया कि बोकारो जिले की 27 पंचायतों के 35 गांवों में 15 जनवरी 2026 से जल सेवा मूल्यांकन सर्वे किया जाएगा। उपायुक्त ने सर्वे कार्य को पारदर्शिता और गंभीरता से पूरा करने तथा सभी रिपोर्ट ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए।


