Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने संविदा कर्मियों के सामाजिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘संजीवनी’ समूह स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। यह योजना ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस रूम में संयंत्र के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन द्वारा शुरू की गई।
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने बताया कि यह योजना उन संविदा कर्मियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जिनका सकल वेतन Rs 21,000 से अधिक होने के कारण वे ईएसआईसी चिकित्सा कवरेज से बाहर थे। मुख्य अतिथि प्रिय रंजन ने इसे संविदा कर्मियों के लिए एक सशक्त सुरक्षा कवच बताते हुए कहा कि यह पहल उनके कल्याण, सुरक्षा और मनोबल को मजबूत करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।
‘संजीवनी’ योजना के तहत लगभग 7,000 संविदा कर्मियों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रत्येक बीमित कर्मी को 4 लाख तक की इन-पेशेंट और Rs 1,500 तक की आउट-पेशेंट चिकित्सा सुविधा मिलेगी, जिसकी वैधता एक वर्ष की होगी। योजना का संचालन बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट करेगा और बीमा कवरेज मेसर्स बजाज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण के साथ दिवंगत संविदा कर्मी स्वर्गीय बिनय कुमार की पत्नी को Rs 10 लाख का मुआवजा भी दिया गया।


