Bokaro: डॉ. राधाकृष्णन सहोदय विद्यालय परिसर की ओर से श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो में आयोजित अंतर-विद्यालयीय हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ज्ञान, समझ और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिले के 11 प्रतिष्ठित विद्यालयों की भागीदारी से प्रतियोगिता अत्यंत रोचक और प्रतिस्पर्धी बन गई।
इन टीमों को शानदार प्रदर्शन
कठिन प्रश्नों और कई चरणों से गुजरने के बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर–4, बोकारो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल, सेक्टर–12 ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि आदर्श विद्या मंदिर, चास की टीम ने तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई। निर्णायक दौर में प्रतिभागियों ने भारतीय पौराणिक कथाओं, प्राचीन एवं आधुनिक इतिहास, साहित्य, विज्ञान और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर निर्णायकों को प्रभावित किया।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ भारत की समृद्ध विरासत के प्रति रुचि और गर्व की भावना विकसित करती हैं। प्रिंसिपल शैलजा जयकुमार ने सफल आयोजन के लिए सभी विद्यालयों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची–
01. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4, बोकारो
02. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, चास, बोकारो
03. दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4, बोकारो
04. दिल्ली पब्लिक स्कूल, चास, बोकारो
05. द पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल, सेक्टर 12, बोकारो
06. मिथिला एकेडमिक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4/ई, बोकारो
07. ए.आर.एस. पब्लिक स्कूल, बोकारो
08. डॉ. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, बोकारो
09. आदर्श विद्या मंदिर, चास, बोकारो
10. त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल, चास, बोकारो
11. क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5, बोकारो

