Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने परिचालन उत्कृष्टता और तकनीकी नवाचार की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाया है। कोक एवं कोल केमिकल्स विभाग के कोल हैंडलिंग प्लांट में नव-स्थापित कोल ब्लेंड कैटेलिस्ट डोज़िंग स्टेशन का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) अनूप कुमार दत्त ने किया।
इस मौके पर कोक एवं कोल केमिकल्स के मुख्य महाप्रबंधक भास्कर प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में संविदा कर्मी मौजूद रहे। नई अत्याधुनिक प्रणाली कोल ब्लेंड में कैटेलिस्ट की पूरी तरह स्वचालित और सटीक डोज़िंग सुनिश्चित करेगी। यह कन्वेयर बेल्ट वाई-18 पर कोयले की फीड दर के अनुसार नियंत्रित मात्रा में कैटेलिस्ट का निष्कासन करती है, जिससे कोक की गुणवत्ता में सुधार के साथ उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।
परियोजना का डिज़ाइन, निर्माण और स्थापना विभागीय टीम ने इन-हाउस संसाधनों से की है। यह उपलब्धि संयंत्र की आत्मनिर्भरता, तकनीकी दक्षता और नवाचार-प्रधान कार्यसंस्कृति को दर्शाती है।


