Bokaro: ज़िले के नावाडीह प्रखंड के बिरनी कुम्हार टोला में रात को एक दर्दनाक हादसे में उपले की आग से निकली जहरीली गैस के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान सेवाचंद पंडित उर्फ बबलू (28) के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, सुभाष ने बुधवार रात करीब दस बजे परिवार के साथ भोजन करने के बाद पत्नी उर्मिला देवी के साथ कमरे में सोने का निर्णय लिया। दंपती ने ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में उपले जलाए, जबकि कमरे में कोई खिड़की नहीं थी। इस कारण कमरे में जहरीली गैस फैल गई और दोनों बेहोश हो गए। दंपती का दो वर्षीय पुत्र दादी के पास सो रहा था, जिससे उसकी जान बच गई।
गुरुवार सुबह बच्चे के रोने पर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा खोलने पर दोनों अचेत मिले। उन्हें तुरंत दुग्दा स्थित स्वास्तिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। उर्मिला को पहले बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) और बाद में चास के मुस्कान अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।


