Bokaro: शहर के सेक्टर-4 जी स्थित एक आवासीय ब्लॉक के नीचे खड़ी ऑटो में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और धुएं का गुबार उठने लगा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो ब्लॉक के नीचे पार्क करके ड्राइवर कही चला गया था। अचानक उसमें से धुआं निकलता दिखा और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को दी। दमकल कर्मियों ने पानी की मदद से आग को पूरी तरह बुझाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि ऑटो पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई है। See Video-

