Bokaro: इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य ( #JEE Main) के प्रथम सत्र का आयोजन इस वर्ष 21 से 29 जनवरी तक किया जा रहा है। बोकारो जिले में इसके लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पहला सेंटर चिकसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर तथा दूसरा ग्वालाडीह मोड़, पुरुलिया रोड, चास स्थित क्रिसेन्ट लैब्स (क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल के निकट) बनाया गया है। छह दिनों में कुल 3617 अभ्यर्थी यहां परीक्षा देंगे, जबकि पहले दिन 21 जनवरी को दोनों परीक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 707 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सोमवार को इस आशय की जानकारी देते हुए एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार-मुक्त संपन्न हो तथा परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसकी हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

छह दिन में दो केंद्रों पर कुल 3617 कैंडिडेट देंगे परीक्षा
केन्द्रवार परीक्षार्थियों के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. गंगवार ने बताया कि अल्फा आईसीटी सेंटर में 21 जनवरी को प्रथम पाली में 141, दूसरी में 145, 22 जनवरी को प्रथम पाली में 151, दूसरी में 153, 23 जनवरी को पहले शिफ्ट में 152, दूसरे में 150, 24 जनवरी को प्रथम पाली में 148, दूसरी में 147, 28 जनवरी को प्रथम पाली में 146, दूसरी में 149 तथा 29 जनवरी को केवल प्रथम पाली में 49 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं, क्रिसेन्ट लैब्स में 21 जनवरी को प्रथम पाली में 212, दूसरी में 209, 22 जनवरी को पहले शिफ्ट में 207, दूसरे में 211, 23 जनवरी को प्रथम पाली में 207, दूसरी में 204, 24 जनवरी को पहली पाली में 209, दूसरी में 211, 28 जनवरी को प्रथम पाली में 209 तथा दूसरी में 207 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होंगे।
29 को केवल प्रथम पाली में परीक्षा, दूसरा सत्र अप्रैल में
21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी, 2026 को प्रथम पाली में प्रातः 09.00 बजे से मध्याह्न 12.00 तथा दूसरी पाली में अपराह्न 03.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा होगी। जबकि, 29 जनवरी 2026 को केवल पहली पाली में सुबह 09.00 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक पेपर 2ए (बी. आर्क), पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) तथा पेपर-2ए और 2बी दोनों की परीक्षाएं ली जाएंगी। 30 जनवरी को स्पेयर डे के रूप में रखा गया है। सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. गंगवार ने बताया कि जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षाएं आगामी 02 से 08 अप्रैल, 2026 की अवधि में होंगी। परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया गया है।

